पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में सनसनी

पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में सनसनी

MOTIHARI :  इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. देर शाम बदमाशों ने एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी है. इस बड़ी घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


मामला पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां उत्तरी ढेकहां पंचायत में अपराधियों ने एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी है. जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष उमेश कुशवाहा चिमनी से अपने घर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के कारण पैक्स अध्यक्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.


इस घटना में घायल व्यक्ति की पहचान उमेश प्रसाद कुशवाहा के रूप में की गई है, जो उत्तरी ढ़ेकहां पंचायत पैक्स अध्यक्ष बताये जा रहे हैं. इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.