1st Bihar Published by: Awnish Updated Fri, 14 Feb 2020 10:01:36 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: भूमि विवाद को लेकर पंचायती बुलाई गई थी. पंचायती के दौरान विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट हो गई. जिसके बाद फायरिंग होने लगी है. इस घटना में दो घायल हो गए हैं. यह घटना मोतिहारी के शिकारगंज की है.
घायलों को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
गोलीबारी में पूर्व मुखिया औऱ पूर्व जिला परिषद सदस्य को गोली लगी है. जिन्हें पताही के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मोतिहारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पेरई गांव में चल रहे भूमि विवाद में दोनों पक्ष में पंचायती हो रही थी. इस दौरान ही एक पक्ष के समर्थकों ने गोलीबारी शुरु कर दी. जिसमें पूर्व मुखिया और पूर्व जिला परिषद सदस्य को गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.