MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी ख़बर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से है, जहां पैक्स अध्यक्ष से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. अपराधियों ने फोन पर मैसेज करके 5 लाख की रंगदारी मांगी है.
बरवा पैक्स अध्यक्ष झुना सिंह से 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
धमकी मिलने के बाद पैक्स अध्यक्ष के परिजनों में दहशत फैल गई है. पीड़ित संग्रामपुर थाना के बरवा पंचायत में रहते हैं. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तप्तीश कर रही है.