नक्सली कमांडर शास्त्री जी को पुलिस ने दबोचा, मधुबन धमाका में था शामिल

नक्सली कमांडर शास्त्री जी को पुलिस ने दबोचा, मधुबन धमाका में था शामिल

MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां पुलिस ने नक्सली के एरिया कमांडर जयमंगल ठाकुर को धर दबोचा है. गिरफ्त कुख्यात नक्सली मधुबन धमाका समेत कई नक्सली हमलों में शामिल था. फिलहाल पुलिस उसे अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है. 


पूर्वी चंपारण जिले के मोताहारी में पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने नक्सली कमांडर जयमंगल ठाकुर को पताही थाना इलाके से अरेस्ट किया है. पुलिस को मिली इस बड़ी की जानकारी देते हुए जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नक्सली एरिया कमांडर जयमंगल ठाकुर मधुबन धमाका समेत कई नक्सली हमलों में शामिल था. पुलिस इसकी तलाश में कई दिनों से जुटी हुई थी. 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्त नक्सली कमांडर जयमंगल ठाकुर जिले के चम्पापुर गांव का रहने वाला है. लोग इसे जयमंगल ठाकुर उर्फ शास्त्री जी के नाम से जानते हैं. मधुबन धमाका सहित बीस नक्सली कांडों में यह शामिल है. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है. साथ ही इसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.