मोतिहारी में महिला डॉक्टर को किया गया क्वारंटाइन, लॉकडाउन में सीवान से आकर ड्यूटी की थी ज्वाइन

1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Thu, 16 Apr 2020 09:57:13 PM IST

मोतिहारी में महिला डॉक्टर को किया गया क्वारंटाइन, लॉकडाउन में सीवान से आकर ड्यूटी की थी ज्वाइन

- फ़ोटो

MOTIHARI : मोतिहारी में एक महिला डॉक्टर को होम कोरंटाइन कर दिया गया है. सीएस डॉ रिजवान अहमद के आदेश के बाद महिला डॉक्टर क्वारंटाइन किया गया है. संग्रामपुर पीएचसी में तैनात महिला डॉक्टर शमन आरा को होम कोरंटाइन में रहने को कहा गया है.


बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर शमन आरा सीवान जिले की रहने वाली हैं. लॉकडाउन के बीच वह योगदान देने के लिए संग्रामपुर पीएचसी पहुंची थी, जिसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ रिजवान अहमद को मिली उन्होंने तत्काल डॉ शमन आरा को होम क्वारंटाइन में जाने का आदेश दिया है.


सीवान में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ा हुआ है और ऐसे में संग्रामपुर पीएचसी पहुंचने के बाद महिला डॉक्टर को सिविल सर्जन ने होम कोरंटाइन में जाने का निर्देश दिया है.