MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. मोतिहारी में इन दिनों क्राइम पूरी तरह से अनकंट्रोल हो गया है. पुलिस की सारी कोशिशें अपराधियों के सामने घुटने टेकते हुई नजर आ रही हैं. इस वक्त बड़ी खबर जिले से आ रही है. जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. महज दो घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी वारदात है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के पीपरा थाना इलाके की है. जहां टिकुलिया गांव में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 35 हजार कैश रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के मुताबिक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से अपराधी रुपये लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि कलेक्शन एजेंट नगद रुपये लेकर जा रहा था. तभी बाइक सवार अपराधी हथियार भिड़ाकर उससे रुपये लूट लिये. एजेंट ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2.31 लाख की लूट
इससे पहले अपराधी महज घंटे भर पहले एक सीएसपी संचालक से दो लाख 31 हजार लूटकर फरार हो गए थे. घटना जिले के रामपुर थाना इलाके की है. जहां भेड़ियाही गांव में अपराधियों ने बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया. चिरैया बाजार का रहने वाला सीएसपी संचालक रोहित कुमार कैश रुपये लेकर जा रहा था. तभी अपराधी भेड़ियाही गांव में पोखर के पास हथियार के बल पर उससे पैसे लूट लिए. पुलिस दोनों ही मामलों में छानबीन कर रही है.