मोतिहारी में कौवों के मरने से फैली दहशत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

मोतिहारी में कौवों के मरने से फैली दहशत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

MOTIHARI : कोरोना महामारी के संकट के बीच पूर्वी चम्पारण में बर्ड फ्लू की आशंका से लोग दहशत में हैं। पूर्वी चम्पारण जिला के आज तुरकौलिया प्रखंड मुख्यालय में कौवों के मरने की सूचना है। कौवों के मरने से लोगों में दहशत है। कहीं कोरोना महामारी के बीच एक नई मुसीबत दस्तक तो नहीं दे रही है।


आज सुबह से ही लोगों ने कौवों के कॉव-कॉव के बीच कौवों को मर कर गिरते और छटपटाते देखा। जिससे लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर दो दिन पूर्व कोटवा प्रखंड के जसौली पट्टी गांव में भी कौवों के मरने की बात सामने आयी थी। साथ ही पिछले दिनों 28 मार्च को फेनहारा औऱ पताही प्रखंड के गांवों और मोतिहारी नगर के गंडक कॉलोनी में भी कौवें मरे थे। जिसके बाद से प्रशासन  भी सकते में आ गया है।


कौवों के लगातार मरने की सूचना पर पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने वन विभाग और पशु पालन विभाग के अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होनें बताया  कि मरे हुए कौवों को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है। साथ ही दर्जनों की संख्या में मरे कौवों को पूरी सुरक्षा के साथ जमीन में दफनाया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कौवें कैसे मरे हैं।