MOTIHARI: बेटों की लंबी उम्र के लिए मां ने जितिया पर्व किया था. लेकिन दोनों बेटों की डूबने से मौत हो गई है और मां की गोद सूनी हो गई. घटना मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे एक झील में नहा रहे थे. इस दौरान गहरे पानी में चले गए और डूब गए.
दोनों को ग्रामीण झील से निकाले और इलाज के लिए मुजफ्फरपुर हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन दोनों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद घर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.