मोतिहारी में जदयू नेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Sun, 10 Nov 2019 09:54:43 AM IST

मोतिहारी में जदयू नेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

- फ़ोटो

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए जदयू नेता पर जानलेवा हमला किया है. हालांकि इस हमले में जदयू नेता की जान बाल-बाल बच गई है. 

घटना आदापुर के हरपुर पंचायत की है. बताया जाता है कि आदापुर के हरपुर पंचायत की पंसस पति कोहिनूर आलम पर रविवार की सुबह अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई.

फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. जिसके बाद जदयू नेता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने मौके से देशी रायफल का खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.