मोतिहारी : हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से लड़की की मौत, पेड़ पर कई घंटों तक लटकी रही डेड बॉडी

मोतिहारी :  हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से लड़की की मौत, पेड़ पर कई घंटों तक लटकी रही डेड बॉडी

MOTIHARI : इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद भी कई घंटों तक बच्ची की डेड बॉडी पेड़ पर लटकी रही. स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची की लाश को नीचे उतारा. 

घटना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना इलाके की है. जहां बथना गांव में बकरी के लिए चारा लाने गई एक बच्ची की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई. मृतक बच्ची की पहचान टोला बथना के रहने वाले जहीर मियां की 13 साल की बेटी शायदा खातून के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची बकरी के के खाने के लिए जामुन के पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ रही थी. इस दौरान वह 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आ गई. 

बच्ची की मौत के बाद उसकी लाश कई घंटों तक उसी पेड़ पर लटकी रही. स्थानीय लोगों ने जब लाश को देखा तो उन्होंने फौरन पुलिस को इस बात की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी डेड बॉडी को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक बच्ची के घर में मातम का माहौल है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.