1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Wed, 13 Nov 2019 09:31:25 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां बेलगाम अपराधियों ने भोरे-भोरे दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.
मामला मोतिहारी के घोड़ासहन के अम्बेडकर चौक की है, जहां बुधवार की सुबह बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने तीन हवाई फायर की और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
इस दौरान अपराधियों ने अवधेश गुप्ता जिंदाबाद लिखा पर्चा भी फेंका है. इसके साथ ही एक और पर्चा फेंका गया है, जिसपर लिखा है कि 'पसंद आए तो दिल में नहीं तो दिमाग में भी नहीं'. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है.