मोतिहारी में फर्जी सर्टिफिकेट वाले गुरु जी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, BDO के एफआईआर पर हुई कार्रवाई

मोतिहारी में फर्जी सर्टिफिकेट वाले गुरु जी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, BDO के एफआईआर पर हुई कार्रवाई

MOTIHARI : पुलिस ने नकली सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक को गिरफ्तार किया. फर्जी टीचर के ऊपर प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. 


घटना पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज प्रखंड की है. जहां मलाही थाना की पुलिस टीम ने एक नकली टीचर को गिरफ्तार किया. अरेराज बीडीओ ने शिक्षक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मिली जानकारी के मुताबिक कई वर्षों से शिक्षक नकली प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहा था. 


मलाही थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद नकली सर्टिफिकेट पर मलाही बालक स्कूल में टीचर की नौकरी करता था. जांच में अरेराज बीडीओ ने उसकी सर्टिफिकेट में गड़बड़ी पाया था. पुलिस आरोपी शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.