MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. सूबे में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां अपराधियों ने पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना इलाके की है. जहां खिजिरपुरा चिमनी के पास अपराधियों ने पीट-पीटकर एक महिला की जान ले ली. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महला की पहचान सुकोरो देवी (35) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला झारखंड की रहने वाली है. जो कई दिनों से खिजिरपुरा चिमनी पर मजदूरी करती थी.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्त आरोपी से भी उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.