MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां मोतिहारी पुलिस ने एक ईरानी नारिक को अरेस्ट किया है. ईरानी शख्स बिना भारतीय वीजा के कई सालों से इंडिया में रह रहा था. बताया जा रहा है कि रक्सौल के रास्ते ईरानी नागरिक नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था. तभी जांच के दौरान आब्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने उसे अरेस्ट कर लिया.
घटना पूर्वी चम्पारण जिले की है. जहां भारत से नेपाल जाने के दौरान आब्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने एक ईरानी नागरिक को अरेस्ट किया. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए शख्स की पहचान हमीद अकबरी के रूप में की गई है. हमीद अकबरी ईरान के तेहरान शहर का रहने वाला बताया जा रहा है. जहां तराज इलाके के राजाकान में इसका स्थायी पता बताया जा रहा है.
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्त ईरानी नागरिक रक्सौल के रास्ते नेपाल जा रहा था. तभी आब्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने उसे अरेस्ट कर पूछताछ शुरू की. इस दौरान टीम को पता चला कि इसके पास एक UNHCR (इंडिया) का कार्ड है. यह बौद्ध सन्यासी के रूप में पिछले 11 साल से इंडिया में रहता था. कल बोध गया से भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा से नेपाल जा रहा था.