1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Sat, 21 Sep 2019 09:37:53 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: तालाब में नहाने के दौरान मोतिहारी के अलग-अलग जगहों पर 8 बच्चे डूब गए। जिसमें 4 की मौत हो गई। बच्चों के घरों में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि जिउतिया पर्व को लेकर महिलाओं के साथ नहाने के लिए बच्चे भी गए थे। वह भी नहा रहे थे। लेकिन अधिक गहराई में जाने के दौरान कई बच्चे डूब गए।
पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना के ढेकहां महुआवा गांव में तालाब में डूबने से कृष्ण कुमार, कोटवा थाना के अदिया गांव में निशु कुमारी, पीपराकोठी थाना के मधुछपरा मलाही टोला गांव प्रियांशु कुमारी और पीपरा थाना के खैरी जगीर गांव में एक किशोरी की मौत डूबने से हो गई।