मोतिहारी में डबल मर्डर से सनसनी, चाचा-चाची ने गाली देने से मना किया तो शराबी भतीजे ने उतार दिया मौत के घात

मोतिहारी में डबल मर्डर से सनसनी, चाचा-चाची ने गाली देने से मना किया तो शराबी भतीजे ने उतार दिया मौत के घात

MOTIHARI: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मोतिहारी डबल मर्डर से दहल गया। घटना पूर्वी चम्पारण के मेहसी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव की है। जहां एक शराबी भतीजे ने चाचा-चाची की निर्मम हत्या कर दी। 


मामले में डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव में गाली-गलौज कर रहे एक शराबी को मना करने पर उसने चाकू से गोद कर एक दंपति की हत्या कर दी। मंगलवार की शाम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान स्व. चिरकुट साह के पुत्र 70 वर्षीय बतहु साह और उनकी 65 वर्षीया पत्नी मानती देवी के रूप में हुई है। 


घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वही आरोपी भतीजा पवन साह को ग्रामीणों ने धड़ दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया। 


थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट व राहुल कुमार सहित और सशस्त्र बलों को मौके पर भेजा गया। जहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या करने वाले भतीजे पवन साह से जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।