MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां मंगलवार की सुबह डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
घटना सुगौली थाना के छपरा बहास की है, जहां घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर लोगों गी भीड़ जुट गई है.
खबर के मुताबिक पत्नी की हत्या धारदार हथियार से गला काट कर की गई है और पति के गले में शॉल लपेटा हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है.