1st Bihar Published by: Rajiv Ranjan Updated Sat, 16 Oct 2021 07:28:27 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : पूर्वी चंपारण के रक्सौल में डबल मर्डर की घटना सामने आई है। नाली का पानी गिराने के विवाद में दो युवकों की हत्या कर दी गई है। घटना रक्सौल के आदापुर स्थित से श्यामपुर बाजार की है। गुरुवार की देर रात कोई इस घटना में दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भेजा गया लेकिन मैं दोनों की मौत हो गई।
दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं। नाले के पानी को गिराने को लेकर पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पत्रकार जयनारायण प्रसाद के बेटे ऋषिराज और पीडीएस दुकानदार सुदृष्टि प्रसाद के बेटों के बीच बीते दिनों विवाद हुआ था और इसी में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पूरा मामला जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार स्थिति पोखर के समीप का है, जिसमें दो पड़ोसियों के बीच नाले के पानी गिराने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गया एवं जमकर मारपीट एवम चाकू बाजी हुई. एक पक्ष की ओर से 30 वर्षीय ऋषि राज की मौत हुई है. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से 35 वर्षीय प्रदीप कुमार की मौत मौके हुई है. जबकि मृतक प्रदीप का छोटा भाई चंदन कुमार की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, घटना के सबसे बड़ा पहलू यह है की घटना स्थल के दस कदम की दूरी पर दुर्गा पूजा हो रहा था. जहां पर पुलिस बल की तैनाती थी, फिर भी इतनी बड़ी घटना हो गयी.
पुलिस दोनों पक्षों से एक-एक अभिभावक को हिरासत में थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा था, जिसमें गुरुवार की देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए एवं पहले जमकर मारपीट की उसके बाद में दोनों पक्षों में चाकू बाजी हुई एवं छोटा-मोटा मामला हिंसक रूप ले लिया और डबल मर्डर में तब्दील हो गया इधर घटना के बाद जिले से भारी संख्या में पहुंचे पुलिस टीम मृतक के घरों पर विधि व्यवस्था को लेकर तैनात किये गए है.