मैडम जी की जगह स्कूल में पढ़ा रहे थे उनके पति, जांच में पहुंचे डीएम ने किया सस्पेंड

1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Fri, 06 Dec 2019 03:58:02 PM IST

मैडम जी की जगह स्कूल में पढ़ा रहे थे उनके पति, जांच में पहुंचे डीएम ने किया सस्पेंड

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है. मोतिहारी डीएम ने जांच के दौरान एक स्कूल में मैडम की जगह उनके पति को पढ़ाते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए मैडम को निलंबित करने का आदेश दे दिया. जिलाधिकारी ने बीईओ के ऊपर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. 


घटना जिले के रामगढ़वा प्रखंड की है. जहां सतपीपरा राजकीय मध्य विद्यालय में जांच करने पहुंचे मोतिहारी डीएम ने एक शख्स को पकड़ लिया जो अपने पत्नी की जगह पर स्कूल में पढ़ा रहा था. डीएम ने फौरन उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शिक्षा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए जिलाधिकारी ने रामगढ़वा प्रखंड बीईओ के ऊपर भी कार्रवाई का आदेश दिया.


इतना ही नहीं, डीएम ने जांच के दौरान इस विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों को भी सस्पेंड कर दिया. एक रसोइयां को भी निलंबित किया गया है.