1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Jun 2020 03:23:56 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : मोतिहारी में लॉकडाउन खत्म होते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. अपराधी दिनदहाड़े लूट, छिनतई, हत्या जैसी वारदात को खुलेआम अंजाम देने लगे हैं.
ताजा मामला मोतिहारी के नगर थाना के बलुआ फ्लाई ओवर की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि महिला गांधी मैदान से कुछ दोस्तों के साथ घर लौट रही थी.
जैसी ही बलूआ फ्लाई ओवर पर पहुंची बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से चेन छीन लिया और उसे धक्का दे दिया. चेन स्नैचिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की पहचान कर रही है. अपराधी इतने बेखौफ थे कि चेहरे को भी नहीं छुपाया था. बेखौफ अपराधियों ने सरेआम वारदात को अंजाम दिया और आराम से चलते बने.