मोतिहारी में दिनदहाड़े 11 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Jun 2021 07:53:32 PM IST

मोतिहारी में दिनदहाड़े 11 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना

- फ़ोटो

MOTIHARI:  हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प कर्मी से 11 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


बताया जाता है कि स्वागत पेट्रोल पम्प के दो कर्मचारी संदीप और रामप्रवेश कैश लेकर बाइक से बैंक जा रहे थे। तभी इसी दौरान ओवरटेक कर बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, चकिया एसडीपीओ संजय कुमार, पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार टेक्निकल टीम के अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी ली।


एसपी नवीन चंद्र झा ने पंप कर्मियों से पूछताछ की। इसे लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। पंप के कैशियर संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को वे अपने पंप के एक अन्य कर्मी रामप्रवेश के साथ बाइक से ङ्क्षचतामनपुर एसबीआई की शाखा में कैश जमा कराने जा रहे थे। तभी रास्ते में ग्रामीण सड़क पर बिना नंबर की एक अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को जबरन रोका और हथियार के बल पर रुपये लूट लिये।