मोतिहारी में सीएसपी संचालक से 1.30 लाख की लूट, लैपटॉप और मोबाइल भी छीनकर फरार हुए अपराधी

मोतिहारी में सीएसपी संचालक से 1.30 लाख की लूट, लैपटॉप और मोबाइल भी छीनकर फरार हुए अपराधी

MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधी 1.30 लाख लूट लिए. अपराधी सीएसपी संचालक से उसका लैपटॉप और मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के कोटवा थाना इलाके की है. जहां अमवा गांव में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया. अपराधी सीएसपी संचालक से 1.30 लाख कैश रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.


सीएसपी संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. कोटवा थानध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.