मोतिहारी में CAA और NRC के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

मोतिहारी में CAA और NRC के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

MOTIHARI : CAA और NRC के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोतिहारी में विशाल प्रदर्शन किया है. जिले के सभी इलाकों से आये मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राजेन्द्र नगर भवन परिसर से जुलूस निकाला, जिसमें 10 हजार लोग शामिल हुए. 

जुलूस का नेतृत्व अंजुमन इस्लामिया के सदर और सदस्य कर रहे हैं. जुलूस में शामिल हो रहे लोग नारेबाजी करते हुए CAA को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.

जुलूस में सबसे अधिक युवाओं की संख्या देखने को मिली. हाथ मे तिरंगा लिए युवा लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरी तैयारी की थी. खुद प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने कमान संभाला था. जुलूस में राजद के केसरिया विधायक डॉ राजेश कुशवाहा, कॉग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ने भाग लेकर कानून को वापस लेने की मांग की.