मोतिहारी में ज्वेलरी शॉप में भीषण डकैती, बंधक बनाकर हथियार के बल पर लूटे 5 लाख के गहने

मोतिहारी में ज्वेलरी शॉप में भीषण डकैती, बंधक बनाकर हथियार के बल पर लूटे 5 लाख के गहने

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी ख़बर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से आ रही है, जहां एक ज्वेलरी दुकान में भीषण डकैती हुई है. हथियार के बल पर अपराधियों ने आभूषण दुकानदार से 5 लाख के ज्वैलरी की लूट की है.


घटना छौड़ादानो के जनता चौक की है. पीड़ित दुकानदार का नाम जगदीश साह है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर बदमाशों ने दुकानदार को बंधक बना लिया फिर 5 लाख के गहने लूट कर चलते बने.


डकैती की इस बड़ी वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े किये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.