MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को अपराधियों ने गोली मार दी. लूट के दौरान अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां मोतिहारी-मधुबनीघाट रोड में ढेकहा डायवर्सन के पास अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को गोली मार दी. गोली लगने के कारण कृष्णानगर सेंट्रल बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक आदर्श कुमार गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गोली उनके पैर में लगी है. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए ढेकहा बाजार में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उनसे पैसे लूटने की भी कोशिश की, लेकिन वे लोग रुपये लूटने में असफल रहे.
वारदात की सूचना मिलने के बाद फैरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी सहायक शाखा प्रबंधक आदर्श कुमार मूल रूप से पटना के रहने वाले हैं. बैंक से लौटने के दौरान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.