को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, बीमा राशि गबन करने का लगा आरोप

को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, बीमा राशि गबन करने का लगा आरोप

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक पर छतौनी थाना में फर्जीवाड़ा कर बीमा की राशि निकालने का FIR दर्ज हुआ है. 14 खाता धारकों के खाता से करीब 57 लाख रुपया फर्जीवाड़ा कर बीमा की राशि निकालने का आरोप लगा है. सभी खाताधारी पताही प्रखंड के महमदा गांव के बताए जा रहे है.


पूर्व पैक्स अध्यक्ष चन्दकिशोर कुमार ने शाखा प्रबंधक मुकेश सिन्हा पर फर्जी तरीके से खाता से रुपया निकलने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि 2014 में अपने और मां के केसीसी खाता में 56 हजार रुपया जमा किया था. शाखा प्रबंधक लेजर में रुपया चढ़ाए लेकिन कम्प्यूटर में फीड नहीं किया गया. एमडी से शिकायत पर महीनों बाद 52 हजार फीड किया गया. जून 2015 में जीप सदस्य आशा सिंह सहित 14 खाता धारकों के खाता से 15 लाख रुपया फर्जी तरीके से निकासी कर लिया गया. पुनः इन्ही खातों से वर्ष 2016 में 45 लाख बीमा की राशि फर्जी तरीके से निकासी कर ली गई. उक्त राशि वर्ष 2009 के आलू ,रबी,गेंहू की बीमा की थी.


को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी नयन प्रकाश ने बताया कि पकड़ीदयाल शाखा में जांच में गड़बड़ी की शिकायत के बाद शाखा प्रबंधक को निलंबित करते हुए स्थान्तरित कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया ममला गबन का प्रतीत हो रहा है. बीमा भुगतान में गड़बड़ी बर्दास्त नही किया जाएगा.