मोतिहारी: मनरेगा कार्यालय में बड़ा फर्जीवाड़ा, मुखिया को मिले पासवर्ड से करोड़ों के योजना को दी स्वकृति

मोतिहारी: मनरेगा कार्यालय में बड़ा फर्जीवाड़ा, मुखिया को मिले पासवर्ड से करोड़ों के योजना को दी स्वकृति

MOTIHARI : जिले के अरेराज मनरेगा कार्यालय में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. सरकार द्वारा मनरेगा योजना के स्वकृति के लिए मुखिया को मिले पासवर्ड का कार्यालय पदाधिकारी और कर्मियों ने प्रयोग कर फर्जी तरीके से 4 करोड़ के योजना की स्वकृति दे दी है. प्रखंड के किसी भी मुखिया को सरकार द्वारा मिले पासवर्ड की जनकारी तक नही है. सरेया पंचायत के मुखिया के जनकारी के बाद हुए खुलासा पर हड़कंप मचा हुआ है.


सरकार ने मनरेगा योजना से पंचायत में कार्य करने के पूर्व मुखिया से उक्त कार्य के स्वकृति के लिए जून 2019 में एक पासवर्ड दिया था. लेकिन अरेराज मनरेगा कार्यालय पदाधिकारी व कर्मी के मिली भगत से प्रखंड के किसी भी मुखिया को जनकारी तक नही दी गई. मुखिया जी का पासवर्ड कार्यालय द्वारा फर्जी रूप से प्रयोग कर प्रखंड में 4 करोड़ से अधिक की राशि की योजना की स्वकृति दे दी गई. खुलासे के बाद मनरेगा कार्यालय द्वारा पीआरएस पर बैक डेट में पासवर्ड रिसीव करने का दबाव बनाने लगा.


अरेराज प्रखंड के सरेया पंचायत के मुखिया रेणु देवी ने बतायी कि सरकार के द्वारा मुखिया को मनरेगा योजना के कार्य के लिए दिया गया पासवर्ड मनरेगा पदाधिकारी और कर्मी 8 माह यूज कर रहे हैं औप फर्जी तरीके के करोड़ों की योजना को स्वकृति दे रहे हैं.