MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां मृत जानवर को फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने चाकू निकाल लिया और दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया.
मामला मोतिहारी के नगर थाना इलाके के NH 28 A चंडी स्थान के पास की है. जहां दो मृत मवेशी के फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बाबा और पोता तो चाकूओं से गोद दिया. जिसमें मौके पर ही बाबा की मौत हो गई .
वहीं गंभीर रुप से घायल पोते को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.