MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने एक घर में बम फेंका है. अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. जिसे नहीं मिलने के बाद अपराधियों ने यह कदम उठाया है. हालांकि किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
10 लाख की रंगदारी नहीं मिलने पर फेंका बम
वारदात पूर्वी चंपारण जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां बतरौलिया गांव में अपराधियों ने एक घर में बम फेंका है. हालांकि किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक एक किसान के घर में बम फेंका गया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. जिसे नहीं मिलने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
गैस एजेंसी से 50 हजार की लूट
दूसरी बड़ी वारदात पूर्वी चंपारण जिले के ही कल्याणपुर थाना इलाके की है. जहां बहलोलपुर गांव में अपराधी एक गैस से 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक ललित गैस एजेंसी के कर्मी से अपराधी कैश 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित कर्मी की ओर से पुलिस में घटना की शिकायत की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.