MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने एक युवक को ताबड़तोड़ दो गोली मार दी. उसके बाद अपराध युवक से बाइक लूटकर मौके से भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां थरबिटिया गांव के पास अपराधियों ने एक युवक को दो गोली मार दी. उसके बाद युवक का बाइक लूटकर अपराधी मौके से भाग निकले. मिली जानकारी के मुताबिक युवक के सिर और पीठ में दो गोली लगी है. जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर घायल युवक की इलाज में जुटे हुए हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी घायल युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.