1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Sat, 07 Mar 2020 07:35:41 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. देर शाम अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस वारदात की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी इलाके की है. जहां आदापुर थाना के श्यामपुर बाजार में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी और उसके एक अन्य रिश्तेदार को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति की पहचान स्वर्ण व्यवसायी सतीश कुमार वर्णवाल और उनके भांजा गुड्डू कुमार वर्णवाल के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि लूट की नियत से गोली मारी गई है. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.