मोतिहारी में आइसा के छात्र नेता के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, 11 लोग गिरफ्तार

मोतिहारी में आइसा के छात्र नेता के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, 11 लोग गिरफ्तार

MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छात्र संगठन आईसा के नेता के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसके साथ ही  मौके से 11 लोग को गिरफ्तार किया गया है. 

बताया जा रहा है कि मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों को जमा किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ने छात्र संगठन आईसा के नेता मधुसूदन के घर पर छापेमारी करते हुए दो रेगुलर पिस्टल, तीन देशी कट्टा और 30 जिंदा कारतूस को बरामद किया है.

इसके साथ ही मौके से कई धारदार हथियार भी बरामद किया गया है.  पुलिस ने मौके से चोरी की सात बाइक भी बरामद की है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं गिरफ्तार किए गए सभी लोगों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इतनी बड़ी मात्रा में हथियार जमा करने के पीछे का कारण पता लगाया जा रहा है. वहीं  गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार लगातार छापामारी जारी है.