मोतिहारी में अगवा किये गये छात्र की मिली डेड बॉडी, मर्डर के बाद मांगी गई थी फिरौती, जमीन में गाड़कर रखा गया था शव

1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Wed, 20 Nov 2019 02:36:43 PM IST

मोतिहारी में अगवा किये गये छात्र की मिली डेड बॉडी, मर्डर के बाद मांगी गई थी फिरौती, जमीन में गाड़कर रखा गया था शव

- फ़ोटो

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी ख़बर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से है, जहां अगवा किये गये छात्र की डेड बॉडी मिलने से सनसनी मच गई है. छात्र का अपहरण 15 नवंबर को हुआ था.


हैरान करने वाली बात ये है कि छात्र की हत्या करने के बाद उसके पिता से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. छात्र का शव रघुनाथपुर थाना के रघुनाथपुर गांव से मिला है. बताया जा रहा है कि साहिल का शव जमीन में गाड़कर रखा गया था. 


उसका कत्ल करने के बाद अपहरणकर्ताओं से उसके पिता से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. मृतक साहिल मोतिहारी में पॉलिटेक्निक का छात्र था. वह मलाही थाना के ममरखा गांव का रहने वाला था. वहीं इस घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्राइम की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी है.