मोतिहारी में बड़ा हादसा, गड्ढे में डूबकर 5 बच्चों की मौत

1st Bihar Published by: Ranjit Updated Thu, 09 Jul 2020 10:59:10 AM IST

मोतिहारी में बड़ा हादसा, गड्ढे में डूबकर 5 बच्चों की मौत

- फ़ोटो

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां पांच बच्चों की डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. वहीं, दो बच्चों के शव की तलाश जारी है.

हादसा चकिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. जहा दाहसंस्कार में गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सभी बच्चें अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. 

तभी खेत के बने चंबर में सभी स्नान करने चले गए. इसी दौरान सभी बच्चे डूबने लगे. जबतक लोग उन्हें बचा पाते तबतक पांचों बच्चों डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला गया है औऱ दो बच्चों के शव की तलाथ की जा रही है. मौके पर पहुंच एनडीआरएफ की टीम बच्चों के शव की तलाश में जुट गई है. वहीं पांच बच्चों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है.