ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार मेला प्राधिकार के अन्तर्गत संचालित होगा मुंगेर का "सीताकुंड मेला", नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Bihar News: बिहार मेला प्राधिकार के अन्तर्गत संचालित होगा मुंगेर का "सीताकुंड मेला", नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Political News: ऐसा क्या हुआ कि दो विधायक बन गए ‘भैंस’? बाकी MLA विधानसभा में बजाने लगे ‘बीन’ Political News: ऐसा क्या हुआ कि दो विधायक बन गए ‘भैंस’? बाकी MLA विधानसभा में बजाने लगे ‘बीन’ Bihar Crime News: बिहार में चचेरे चाचा की शर्मनाक करतूत, नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार Bihar Cabinet: पटना AIIMS तक जाना होगा आसान...बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 1368 करोड़ की राशि मंजूर, होंगे यह काम, जानें.... Bihar News: बिहार की महिला दारोगा पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, ऑडियो वायरल होते ही SP ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar News: बिहार की महिला दारोगा पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, ऑडियो वायरल होते ही SP ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar News: असामाजिक तत्वों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की प्रतिमा को किया खंडित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश Bihar News: वेतन बिल में लापरवाही पड़ी भारी, 14 ब्लॉक अधिकारियों की सैलरी पर लगी रोक

मोतिहारी में 4 मजदूरों की मौत पर बवाल, आक्रोशित भीड़ ने एम्बुलेंस को फूंका, प्रभारी चिकित्सक के हॉस्पिटल छोड़ प्राइवेट क्लिनिक में रहने का आरोप

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Jul 2024 08:49:19 PM IST

मोतिहारी में 4 मजदूरों की मौत पर बवाल, आक्रोशित भीड़ ने एम्बुलेंस को फूंका, प्रभारी चिकित्सक के हॉस्पिटल छोड़ प्राइवेट क्लिनिक में रहने का आरोप

- फ़ोटो

MOTIHARI: मोतिहारी में निर्माणाधीन मकान में शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान दम घूटने से 4 मजदूरों को मौत हो गयी। घटना ढाका नगर परिषद के लहान ढाका इलाके में हुई। घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। अस्पताल में तोड़फोड़ की और एम्बुलेंस को आग के हवाले कर दिया। लोगों का आरोप है कि जिस समय मजदूरों को अस्पताल लाया गया था तब प्रभारी डॉक्टर हॉस्पिटल की जगह अपने प्राइवेट क्लिनिक पर थे। इलाज समय पर नहीं होने के कारण चारों की मौत हुई है।


बताया जाता है कि महावीर ठाकुर का मकान बन रहा है। शौचालय की टंकी के अंदर शटरिंग खोलने के लिए मजदूर घुसे थे। लेकिन गैस के कारण सभी मजदूरों का दम घूटने लगा और वो बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से चारों को बेहोशी की हालत में ढागा के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही लोग हंगामा करने लगे। इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल मचाया और अस्पताल में तोड़फोड़ की और एम्बुलेंस को आग के हवाले कर दिया। 


इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई जिसमें आधा दर्जन पुलिस कर्मी भी घायल हो गये। लोगों का कहना था कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती जिसके कारण चारों मजदूर की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान योगेंद्र यादव ,अब्दुल बकर, हुसैन अंसारी और वसी अहमद के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि यह जानकारी मिली है कि अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक प्राइवेट क्लिनिक भी चलाते हैं। जब बेहोश मजदूरों को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे तब वो यहां नहीं थे जिस वजह से भारी हंगामा हुआ। डीएम ने यह भी कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा । वही एसपी कान्तेश मिश्रा ने कहा कि इस हंगामे में दो पुलिस के जवान भी घायल हुए है जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा है कि उपद्रवियों की पहचान कर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।