मोतिहारी में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लूटकर फरार

1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Thu, 13 Feb 2020 04:29:56 PM IST

मोतिहारी में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपये लूटकर फरार

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधी 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना इलाके की है. जहां मोतिहारी नगर के चीनी मिल के गेट के अपराधी 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति स्टेट बैंक 10 लाख रुपये निकाल कर आ रहा था. उसने बताया कि 10 लाख रुपये उत्कर्ष बैंक के लिए ले ही जा रहा था कि अचानक से लुटेरों ने उसपर हमला बोल दिया और रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. 


घटनास्थल पर शख्स ने काफी शोर मचाया. लेकिन तब तक अपराधी पैसे लूटकर फरार हो गए थे. उसने फौरन पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.