मोतिहारी के एक दर्जन मजदूर फंसे केरल में, सरकार से लगायी मदद की गुहार

मोतिहारी के एक दर्जन मजदूर फंसे केरल में, सरकार से लगायी मदद की गुहार

MOTIHARI : भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से फैल रही है।पिछले 24 घंटों में 149 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 873 हो गयी है। इनमें 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 के करीब लोगों को ठीक भी किया गया है। सबसे ज्यादा भयावह स्थिति केरल में है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पाए गये हैं। केरल में बिहार के हजारों मजदूर कई जगहों पर फंसे पड़े हैं। पूर्वी चंपारण जिला के लगभग एक दर्जन मजदूर केरल में फंस गये हैं जिन्होनें बिहार सरकार से मदद की गुहार लगायी है। 


पूर्वी चंपारण जिला के एक दर्जन मजदूर केरल में तीन दिनों से भूखे प्यासे फंसे हुए है ।सरकार से गुहार लगा रहे है कि  उसे घर बुलाने में मदद की जाए ।लॉक डाउन के कारण घर आने के लिए कोई सवारी नही मिल रही है ।मजदूरी नहीं करने से खाने के लाले पड़े है ।भूखे प्यासे घर मे बंद है ।सरकार द्वारा दिये गए टॉल फ्री नम्बर पर फोन लग नही रहा है ।


पूर्वी चंपारण जिला के संग्रमपुर,गोबिंदगंज और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक दर्जन मजदूर घर बनाने के सेंट्रिंग का कार्य करने के लिए केरला गए थे ।कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के कारण मजदूरी भी बंद हो गई। सभी मजदूर केरला के जिला कासर कोढ़ के मजेश्वर थाना क्षेत्र के कुंजातुर में फंसे हुए है ।मजदूर हेड धर्मेंद्र कुमार ने 8008528023 फोन कर सरकार से गुहार लगाई है।