MOTIHARI : मोतिहारी से बड़ी खबर समाने आ रही है। मोतिहारी के प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) को निलंबित किया गया है। डुप्लीकेट आधार कार्ड और e K Y C की मदद से राशन वितरण में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतिहारी के प्रभारी डीएसओ सत्यनारायण महतो को सस्पेंड कर दिया है। प्रभारी डीएसओ को संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सस्पेंड किया गया है। विभाग ने डुप्लीकेट आधार कार्ड और e KYC का उपयोग कर राशन में गड़बड़ी के मामले में प्रभारी डीएसओ से स्पष्टीकरण मांगा था। विभाग ने प्रभारी डीएसओ पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जारी निर्देशों के मुताबिक निलंबन की अवधि में प्रभारी डीएसओ सत्यनारायण महतो को सारण प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय में योदगान देना होगा। विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कई बार वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए भी प्रभारी डीएसओ को निर्देश दिया गया लेकिन उन्होनें उसका पालन नहीं किया। बार-बार आदेशों की अवहेलना और उचित जवाब नहीं देने पर विभाग ने ये बड़ी कार्रवाई की है।