MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस अपराधियों के ऊपर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मोतिहारी पुलिस ने चर्चित शेख शाहिद हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी मोहन सिंह ने 15 लाख रुपये की सुपारी लेकर शेख शाहिद का मर्डर कराया. पुलिस ने इस केस की गुत्थी को सुलझाते हुए शूटर समेत 4 अपराधियों को दबोचा है.
पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि हरसिद्धि थाना इलाके के सेवरहा में हुई शेख शाहिद की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी मोहन सिंह ने 15 लाख की सुपारी लेकर शाहिद की हत्या कराई. इस मामले में पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के दिन शेख शाहिद के साथ उसके बाइक पर बैठा दोस्त ही लाइनर का काम किया था. हत्या के दिन वही बाइक भी चला रहा था.
एसपी ने बताया कि शाहिद का दोस्त अपराधियों को मोबाइल पर मोमेंट की सारी जानकारी दे रहा था. बता दें कि बच्चों के खेल में हुए विवाद के बाद पिछले साल दिसंबर में एक शख्स का मर्डर हुआ था. जिसके बदले में 12 अक्टूबर को एक और हत्या हुई. मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात मोहन सिंह ने ही हत्या की पूरी साजिश रची. उसने 15 लाख में सौदा तय किया. जिसमें से 7 लाख रुपये शूटरों को दे दिए गए थे. पुलिस ने 4 लोगों को दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है. पुलिस कप्तान ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.