मोतिहारी में सावन की दूसरी सोमवारी पर भक्तों का लगा तांता, हर-हर महादेव से भक्तिमय हुआ माहौल

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 29 Jul 2019 07:23:45 AM IST

मोतिहारी में सावन की दूसरी सोमवारी पर भक्तों का लगा तांता, हर-हर महादेव से भक्तिमय हुआ माहौल

- फ़ोटो

MOTIHARI: सावन महीने की दूसरी सोमवारी पर पूर्वी चंपारण के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अहले सुबह से भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है. बोल बम के जयकारे के साथ भक्त बाबा भोले की भक्ति कर रहे हैं. वहीं भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए प्रशासन ने अर्घा लगाया है. जिससे श्रद्धालु सोमेश्वर नाथ महादेव के लिंग पर जलाभिषेक कर रहे है. अरेराज एसडीओ और डीएसपी खुद पूरे मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर 80 दण्डाधिकारी और 400 पुलिस बल की तैनाती की गई है. मोतिहारी से अवनीश की रिपोर्ट