भारत-नेपाल के बीच दोस्ती का नया अध्याय, मोतिहारी और अमलेखगंज के बीच तेल पाइपलाइन का उद्घाटन

भारत-नेपाल के बीच दोस्ती का नया अध्याय, मोतिहारी और अमलेखगंज के बीच तेल पाइपलाइन का उद्घाटन

DESK: भारत और नेपाल के बीच दोस्ती का नया अध्याय जुड़ गया है. भारत-नेपाल के बीच तेल पाइपलाइल का उद्घाटन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने इसका उद्घाटन किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना की शुरुआत की है. इस पाइपलाइन से बिहार को बड़ा फायदा होगा. इसके तहत मोतिहारी और अमलेखगंज के बीच पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया है. ये पाइपलाइन 69 किलोमीटर लंबी है. 440 करोड़ रुपये की लागत से इस पाइपलाइन का निर्माण किया गया है. उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने पड़ोसी देश की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. पीएम ने कहा कि इस साझेदारी से आपसी रिश्ते मजबूत होंगे और हम अपनी भागीदारी को बढ़ाएंगे. बेगूसराय जिले में बरौनी रिफाइनरी से दक्षिण पूर्व नेपाल के अमलेखगंज तक जाने वाले पाइपलाइन से ईंधन का ट्रांसपोर्ट किया जाएगा. नेपाल ऑयल कार्पोरेशन (NOC) के प्रवक्‍ता बिरेंद्र गोइत के अनुसार, 69 किमी लंबे पाइपलाइन के आ जाने से भारत से नेपाल के बीच ईंधन के ट्रांसपोर्ट पर खर्च में काफी कमी आएगी. आपको बता दें कि अमलेखगंज पूर्वी चंपारण जिले के रक्‍सौल सीमा पर स्‍थित है. अमलेखगंज ईंधन डिपो की भंडारण क्षमता 16,000 किलोलीटर पेट्रोलियम उत्‍पादों की हो जाएगी.