मोतिहारी : ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार बाइक, शख्स की मौके पर हुई मौत

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 08 Sep 2019 03:57:28 PM IST

मोतिहारी : ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार बाइक, शख्स की मौके पर हुई मौत

- फ़ोटो

MOTIHARI : भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां सड़क पर खड़ी ट्रॉली में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल जा घुसी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही जान चली गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पूरी घटना पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना इलाके की है. जहां तुरकौलिया-महानवा रोड पर मठवा गांव के करीब खड़ी ट्रॉली में बाइक अंदर जा घुसी. बाइक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना संबंधित थाने को दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बलही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट