मोतिहारी में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 30 Aug 2019 05:52:13 PM IST

मोतिहारी में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार सरकार दहेज प्रथा के खिलाफ में मुहीम पर जोर दे रही है. वहीं, दूसरी ओर दहेज हत्या का मामला थमने का नहीं ले रहा है. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां दहेज़ के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा. नाराज लोग आरोपियों के ऊपर जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के ढाका थाना इलाके की है. जहां फुलवरिया गांव में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता पिंकी देवी की गला दबा कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक ढाका थाना क्षेत्र के बरहड़वा लखनसेन गांव के रहने वाले रामयोध्या राम ने अपनी बेटी पिंकी कुमारी की शादी ढाका थाना इलाके के फुलवरिया गांव के बद्री राम के बेटे धर्मेंद्र राम से पिछले साल 2018 के मई महीने में की थी. मृतिका के भाई सुभाष राम ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद ही लड़के वाले 50 हजार नगदी सहित फर्नीचर की मांग करने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे. बीती रात उन्होंने गला दबाकर पिंकी की हत्या कर दी. घटना को लेकर मायके वालों ने ससुराल वालों के ऊपर दहेज के लिए हत्या करने का केस दर्ज कराया है. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया गया. पुलिस ने महिला की शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. ढाका थानाध्यक्ष राणा रण विजय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट