मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला, मास्क लगाने को कहा तो भड़क गये ग्रामीण

1st Bihar Published by: Awnish Updated Wed, 29 Apr 2020 03:39:55 PM IST

मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला, मास्क लगाने को कहा तो भड़क गये ग्रामीण

- फ़ोटो

MOTIHARI :  अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। मोतिहारी में सोशल डिस्टेंसिंग बताने गयी पुलिस पर हमला बोला गया है। ग्रामीणों ने गश्ती टीम पर हमला किया है।ग्रामीणों के हमले में सात पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं।


ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है।ग्रामीणों ने महिला पुलिसकर्मियों को भी जमकर पीटा है।महिला पुलिस कर्मी  सहित सात पुलिसकर्मी जख्मी हैं। एसपी मौके पर पहुंचे हैं। तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। 


पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र  के सिसहनी गांव से ये मामला सामने आ रहा है।लॉकडाउन पीरियड में गश्ती कर रहे पुलिसकर्मियों ने गश्ती के दौरान बाहर निकले युवकों को घरों में जाने व मास्क लगाने को कहा तो ग्रामीण भड़क गए।सैकड़ो की संख्या में पुरुष-महिला ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।जख्मी सभी पुलिस कर्मी  पकड़ीदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।