1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Wed, 27 Nov 2019 09:40:30 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी का सदर अस्पताल उस वक्त अखाड़े में तब्दील हो गया, जब एक परिवार का आपसी झगड़ा सड़क पर आ गया. पहली पत्नी से बेवफाई करने पर पति की लात-घूंसों से पिटाई की गई. सदर अस्पताल परिसर में दोनों पत्नियों के बीच जमकर मारपीट हुई.
दरअसल अपनी दूसरी पत्नी का इलाज कराने के लिए पति सदर अस्पताल पहुंचा था. जहां पहली पत्नी को इसकी भनक लग गयी. फिर क्या था, पहली पत्नी अपने पिता और भाई के साथ अस्पताल पहुंच गई. फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दूसरी वीबी के साथ अपने पति को देखकर महिला ने आपा खो दिया फिर दूसरी बीवी की जमकर धुनाई कर दी. वहीं पहली पत्नी के परिवार वालों ने भी लात-घूंसों से युवक की पिटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि पहली पत्नी को बिना बताये चितरंजन तिवारी नाम के व्यक्ति ने मधुबनी जिले की रहने वाली दूसरी लड़की से शादी रचा ली. दूसरी पत्नी के गर्भवती होने युवक संग्रामपुर से मोतिहारी सदर अस्पताल उसे इलाज के लिए लाया. जिसकी खबर पहली पत्नी को लग गई. अस्पताल परिसर में घुसते ही पहली पत्नी और उसके परिवारवालों का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल परिसर 'रणक्षेत्र' में तब्दील हो गया. वहीं दूसरी पत्नी जो गर्भवती है पिटाई से उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों महिलाओं ने महिला थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.