1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Oct 2020 06:57:55 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : बिहार विधानसभा में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों का नामांकन हो रहा है. मंगलवार तक इस चरण के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. सोमवार को जेडीयू के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने समस्तीपुर जिले के मोरवा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
समस्तीपुर जिले में इस बार महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. स्थिति कुछ ऐसी है कि हसनपुर विधानसभा सीट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं. मोरवा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी विद्यासागर निषाद ताल ठोक रहे हैं. इनके ऊपर जेडीयू ने एक बार फिर से दांव लगाया है, इन्होंने पिछले चुनाव में भी बाजी मारी थी.
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में विद्यासागर निषाद ने जेडीयू की टिकट पर 18816 वोटों से भाजपा के सुरेश राय को हराया था. विद्यासागर निषाद को कुल 59206 वोट हासिल हुए थे जबकि बीजेपी उम्मीदवार सुरेश राय को 40390 प्राप्त हुए थे.