mominul haque : मोमिनुल हक ने जड़ा शतक, लंच के बाद का खेल शुरू; यहां देखें भारत-बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण

mominul haque : मोमिनुल हक ने जड़ा शतक, लंच के बाद का खेल शुरू; यहां देखें भारत-बांग्लादेश मैच का लाइव प्रसारण

DESK : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का आगाज हो गया है। लंच ब्रेक तक मोमिनुल हक के शतक के दम पर बांग्लादेश ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। मोमिनुल हक ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक जड़ा। उनके अलावा अभी तक इस पारी में कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया है।


वहीं, भारत के लिए आकाशदीप और आर अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलताएं मिली है। टीम इंडिया की नजरें मेहमानों को दूसरे सेशन में जल्द से जल्द समेटने पर होगी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे. इस बीच चौथे दिन का खेल बिना किसी रुकावट शुरू हुआ। 


जबकि, 224 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह ने मेहदी हसन मिराज को किया आउट. मेहदी हसन मिराज ने 20 रन की पारी खेली. बुमराह की गेंद पर शुभमन गिल ने लपका कैच। फिलहाल चौथे दिन का दूसरा सेशन जारी है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक और तैजुल इस्लाम क्रीज पर हैं। मोमिनुल हक अपना शतक पूरा कर चुके हैं। बांग्लादेश ने आज 107/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था, इनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। इस मैच को आप जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं। 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।