घरों में ताला देख निशाना बना रहे चोर, मोकामा के 2 रेलवे क्वार्टर में चोरी

घरों में ताला देख निशाना बना रहे चोर, मोकामा के 2 रेलवे क्वार्टर में चोरी

PATNA : छठ से मौके पर घरों में बंद ताले चोरों को न्योता दे रहे हैं। जी हां, मोकामा स्थित रेलवे क्वार्टर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रेलकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान के घरों में चोरी की घटना हुई है, दोनों परिवार सच के मौके पर अपने गांव गया हुआ था। 

दोनों घरों में ताला बंद देख चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। घर के अंदर रखे अलमीरा को तोड़कर उसमें से गहने और कैश लेकर चोर चलते बने हैं। सीआरपीएफ जवान दीपेंद्र प्रसाद और रेलकर्मी रविंद्र के यहां चोरी की वारदात हुई है। मोकामा पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।