दरभंगा और नवादा के बाद अब यहां लहराया फिलिस्तीनी झंडा, मोहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिम युवक का वीडियो आया सामने

दरभंगा और नवादा के बाद अब यहां लहराया फिलिस्तीनी झंडा, मोहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिम युवक का वीडियो आया सामने

MOTIHARI: बिहार में पिछले कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग जिलों में फिलिस्तीनी झंडा लहराने के मामले सामने आ रहे हैं। दरभंगा और नवादा के बाद अब मोतिहारी में फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया है। मोहर्रम जुलूस के दौरान कुछ लड़के फिलिस्तीनी झंडा लहराते दिख रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।


दरअसल, मोहर्रम जुलूस के दौरान पूर्वी चंपारण के मेहसी नगर पंचायत में एक युवक के द्वारा फिलिस्तीनी झंडा को लहराया गया है। युवक बिना किसी डर के फिलिस्तीनी झंडे को जुलूस के दौरान बार-बार लहराता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और फिलीस्तीनी झंडा लहराने वाले युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है।


एसपी कांतेश मिश्रा के आदेश के बाद चकिया के डीएसपी सत्येंद्र सिंह ने कानून कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया है। डीएसपी ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस में फिलीस्तीन झंडा लहराने का मामला सामने आया था और वीडियो के आधार पर युवक को अपने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर रखा है। 

रिपोर्ट- सोहराब आलम