मोहर्रम के अखाड़ा में लाठी भांजने के दौरान विवाद, दर्जनों लोग घायल

मोहर्रम के अखाड़ा में लाठी भांजने के दौरान विवाद, दर्जनों लोग घायल

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौरा गांव में मोहर्रम के अखाड़ा में लाठी भांजने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों से तलवारबाजी होने लगी जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. लोगों की सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. 


मोहर्रम के अखाड़ा में लाठी भांजने के दौरान विवादग्रामीणों ने बताया कि मोहर्रम के अखाड़ा में मो. अजमद लाठी भांज रहा था। इसी दौरान उसका मो. कालू से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों से तलवार चलने लगी, पथराव होने लगा जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया. डॉ. अरुण कुमार ने मो. इब्राहिम, मो. सलामत व मो. आफताब को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. सीएचसी से रेफर होकर निकलते समय दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई और फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिन्हें शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.


इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि अबतक दोनों पक्षों द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद मातम जुलूस नहीं निकाला जाएगा.  लेकिन फिर भी लोग आदेश की अवहेलना करते हुए जुलूस की तैयारियां कर रहे थे. जिन पर उचित कार्रवाई करने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है.